नई दिल्ली:सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड ने वार्विकशायर के 269 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सरी टीम की ओर से खेलते हुए ताबड़तोड़ 11 छक्के और नौ चौके उड़ा डाले. चौथे नंबर पर उतरे टिम ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में ही 102 रन कूटे. यानी महज 20 गेंदों में उनके बल्ले से 102 रन आए.
टिम ने अपना शतक 55 गेंदों में ठोका. शतक के लिए उन्होंने आठ छक्के और पांच चौके लगाए. अपनी नाबाद 140 रन की पारी उन्होंने महज 70 गेंदों पर खेली. टिम की 140 रन की नाबाद और कप्तान जेमी स्मिथ की शानदार 45 रन की पारी की बदौलत सरी टीम 39.4 ओवर में ही ये मुकाबला जीत गई.
टिम के आगे वार्विकशायर के गेंदबाज बेबस नजर आए. जेकब बेथेल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए तो वहीं क्रेक माइल्स ने 6 ओवर में 48 रन दिए. मेथ्यू लेंब ने चार ओवर में 35 रन लुटा दिए. वहीं टिम ब्रेसनान ने आठ ओवर में 53 रन दिए. रॉबर्ट याट्स सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 8 ओवर में 33 रन दिए. कार्ल कार्वर ने सात ओवर में 32 रन दिए.