नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का अंतिम सुपर 4 मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. तिलक वर्मा को कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे कैप पहनाई. इससे पहले तिलक वर्मा टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू कर चुके हैं. वनडे फॉर्मेट में एशिया कप जैसे बड़े मंच पर तिलक को डेब्यू करना का मौका मिला है. अब वो इस मैच में क्या कमाल दिखा पाते हैं ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहने वाला है. एशिया कप में भारत की टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. फाइनल के महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास इस मैच में अपनी बैंच स्ट्रैथ को चैक करना का बेहतरीन मौका है.
टीम में हुए 5 बड़े बदलाव
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में जहां एक ओर तिलक वर्मा डेब्यू करने जा रहे हैं तो वहीं टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. टीम में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. इसके साथ ही विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में इन युवा खिलाड़ियों को पास अपना दमखम दिखाने का सुनहरा अवसर है.