नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पांचवें और आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज को आउट कर दिया. वह तिलक वर्मा की गेंद को हल्के में लेकर रिवर्स शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह स्लिप में कैच हो गये.
आपको बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलते हुए अपना T20 डेब्यू किया था और उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद को छक्का जड़ते हुए बाउंड्री के पास भेज दिया था. इसी की तरह उन्होंने जब गेंदबाजी में हाथ आजमाया तो उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट कर दिया. उनकी स्पिन गेंदबाजी के दौरान स्लिप में कप्तान हार्दिक पांड्या ने निकोलस पूरन का कैच पकड़ा और इसी के साथ ब्रैंडन किंग के साथ उनकी 107 रन की पार्टनरशिप भी टूट गई.