दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निकोलस पूरन को आउट करते ही अनोखा रिकॉर्ड बना गए तिलक वर्मा, आप भी जानिए - ऑलराउंडर तिलक वर्मा

ऑलराउंडर तिलक वर्मा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में पूरन का विकेट लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया. वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं...

Tilak Varma has a unique record in Batting and Bowling
ऑलराउंडर तिलक वर्मा

By

Published : Aug 14, 2023, 1:51 PM IST

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पांचवें और आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज को आउट कर दिया. वह तिलक वर्मा की गेंद को हल्के में लेकर रिवर्स शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह स्लिप में कैच हो गये.

आपको बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलते हुए अपना T20 डेब्यू किया था और उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद को छक्का जड़ते हुए बाउंड्री के पास भेज दिया था. इसी की तरह उन्होंने जब गेंदबाजी में हाथ आजमाया तो उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट कर दिया. उनकी स्पिन गेंदबाजी के दौरान स्लिप में कप्तान हार्दिक पांड्या ने निकोलस पूरन का कैच पकड़ा और इसी के साथ ब्रैंडन किंग के साथ उनकी 107 रन की पार्टनरशिप भी टूट गई.

भारत के मेन गेंदबाज जब निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग की जोड़ी को नहीं तोड़ पा रहे थे तो ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा को आजमाया और गेंदबाजी करने के लिए गेंद सौंप दी. उन्होंने दाहिने हाथ से अपनी स्पिन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को एक ललचाती गेंद पर स्लिप में कैच करा दिया. निकोलस पूरन ने उनकी गेंदबाजी को हल्के में लेते हुए रिवर्स स्वीप शॉट मारने की कोशिश की. ऐसे में गेंद बल्ले से लगकर स्लिप में चली गई, जहां पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक आसान सा कैच लेकर निकोलस पूरन को पवेलियन भेज दिया.

इस तरह से बता दें कि तिलक वर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हो गया कि उन्होंने अपने बल्लेबाजी के दौरान करियर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोरिंग शुरू की और गेंदबाजी करते हुए दूसरी ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया. ऐसा कारनामा करने वाले वह अनोखे खिलाड़ी हैं.

ऑलराउंडर तिलक वर्मा

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details