इंदौरःभारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को एमपी के इंदौर में खेला जाना है. मैच के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बनाने के साथ ही कब्जा कर चुकी है. भारत की नजर अब आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप पर है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आखिरी मैच में भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है. कप्तान रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं.
श्रीलंका को 3-0 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली है. अब तीसरे और आखिरी वनडे के लिए टीम के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है क्योंकि इसके बाद 27 जनवरी से इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज भी खेलनी है. जिसमें हार्दिक पंड्या को कप्तानी करनी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे वनडे मैच में पांड्या को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह शहबाज अहमद को मौका मिल सकता है.