दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Legends League T20 Cricket 2023: 18 नवंबर से शुरू होंगे क्रिकेट के महामुकाबले, देहरादून में होंगे 3 मैच, ये दिग्गज खेलेंगे

Legends League T20 cricket tournament इन दिनों क्रिकेट विश्व कप का रोमांच हर खेल प्रेमी महसूस कर रहा है. बुधवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत फाइनल में भी पहुंच चुका है. 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल होगा. उस दिन विश्व कप तो संपन्न हो जाएगा लेकिन उसके एक दिन पहले से लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बीते दिनों के सुपरस्टार क्रिकेटरों का मैदान में जलवा देखने को मिलेगा. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भी लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन मैचों की मेजबानी मिली है. अगर आप देहरादून में क्रिकेट का रोमांच देखना चाहते हैं तो, मैचों की तारीख और टिकट के दाम जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

Legends League T20 Cricket
लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 8:09 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 18 नवंबर से होने जा रही है. देहरादून सहित देश के पांच अलग-अलग शहरों में लीजेंड्स लीग को मैच आयोजित होंगे. लीजेंड्स लीग में क्रिकेट जगत के वह बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे जो कि अब मैदान पर कम देखने को मिलते हैं या खेल से संन्यास ले चुके हैं.

लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्चर

18 नवंबर से लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट: आगामी 18 नवंबर से शुरू होने जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट का फाइनल 9 दिसंबर को सूरत में खेला जाएगा. वहीं इस T20 टूर्नामेंट के 24 नवंबर से देहरादून में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने हैं. 19 नवंबर से शुरू होने जा रहे इस T20 टूर्नामेंट में कुल 19 मैच होने हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत रांची से होनी है. रांची में 18 तारीख से लेकर 23 तारीख तक 5 मैच होने हैं.

लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच

देहरादून में भी होंगे लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच: उसके बाद देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24, 25 और 26 नवंबर को तीन मैच होने हैं. इसके बाद 27 नवंबर से लेकर के 1 दिसंबर तक के 4 मैच जम्मू में होने हैं. जम्मू के बाद विशाखापट्टनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक 3 मैच होने हैं. नॉक आउट के मैच क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक के पांच मैच सूरत में होने हैं.

देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में तैयारी

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जोरदार तैयारी: इस T20 टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के सीनियर खिलाड़ी हाथ आजमाते हुए नजर आएंगे जो कि इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखकर आए हैं. इस T20 क्रिकेट लीग में मार्की प्लेयर्स के रूप में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, क्रिस गेल सहित कई विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में दर्शकों को मैदान में मैच देखने के लिए टिकट भी बुक करना होगा. टिकट की कीमत ₹299 से शुरू की गई हैं. इस टूर्नामेंट के देहरादून में होने वाले मैचों के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी अपने चरम पर है. जिस तरह से पूर्व में क्रिकेट स्टेडियम की स्थिति थी, उससे काफी हद तक अब कायापलट हो चुकी है. आगामी 24 नवंबर से होने वाले T20 मैचों को लेकर देहरादून के लोग भी काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर के बाद देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन शुरू, मैदान में फिर लौटेगी रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details