नई दिल्लीःअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में आगामी महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए मैच अधिकारियों के नाम की घोषणा की. इसमें भारत से तीन महिलाएं शामिल हैं. क्रिकेट में महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक पल में तीन मैच रेफरी और 10 अंपायर की 13-सदस्यीय महिला टीम बनाई गई है. इन 13 अधिकारियों में से तीन भारतीय होंगी, जिसमें मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी और दो अंपायर वृंदा राठी और एन जननी शामिल हैं.
मैच रेफरी के तौर पर लक्ष्मी ने एक दशक का समय पूरा कर लिया है. जबकि वृंदा और जननी पहली बार किसी टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी. बता दें कि क्रिकेट के खेल में जज की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति को अंपायर कहा जाता है और मैच के दौरान ICC के नियमों का पालन करवाने और खिलाड़ियों में अनुशासन की जिम्मेदारी मैच रेफरी को दी जाती है. इस मौके पर आईसीसी ने कहा, 'हम महिला टी20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों के इस पैनल की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. हाल के सालों में महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और इसके हिस्से के रूप में हम यह सुनिश्चित करने के लिए रास्ते बना रहे हैं कि अधिक महिलाओं को सर्वोच्च स्तर पर कार्य करने का अवसर मिले.'