दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Yo-Yo टेस्ट में फेल हो चुके हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, बड़ी मुश्किल से दोबारा मिली जगह - Yo Yo टेस्ट का चक्कर

Yo Yo टेस्ट के चक्कर में फंसकर कई खिलाड़ी टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं. ये पांच खिलाड़ियों को टीम में दोबारा जगह पाने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा था...

Indian Cricket Team players Fitness Session
भारतीय टीम के खिलाड़ी फिटनेस सेशन के दौरान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 11:38 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में यो-यो टेस्ट की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी के दौर में हुई थी. उस समय से ही भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए यो-यो टेस्ट के मानकों को पूरा करना अनिवार्य बना दिया गया है. ये नियम खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए जरूरी समझे जा रहे हैं, ताकि भारतीय खिलाड़ी खुद को हमेशा फिट बनाए रख सकें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अपने आप को हमेशा तरोताजा रखें.

भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने की इच्छा रखने वाले कई खिलाड़ी समय-समय पर यो-यो टेस्ट में फेल होने के चलते अपनी जगह गंवा चुके हैं. इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने घरेलू सीजन और आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन जब टीम में सेलेक्शन की बात आई तो वह अपना फिटनेस को ठीक तरीके से नहीं रख पाए और यो-यो टेस्ट में फेल हो गए, जिसके कारण टीम इंडिया से अपनी जगह खोनी पड़ी.

अंबाती रायुडु

1. अंबाती रायडू
आपको याद होगा 2018 में खेले गए आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में अंबाती रायुडू को खेलने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण वह टीम से बाहर हो गए और उनकी जगह यो-यो टेस्ट पास करने वाले सुरेश रैना ने ले ली. इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और जब इसे पास कर लिया तो 2018 में खेले गए एशिया कप खेलने का मौका मिला.

संजू सैमसन

2. संजू सैमसन
2018 के सीजन में जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा की गई, तो संजू सैमसन को मौका दिया गया. हालांकि, ईशान किशन ने जल्द ही उनकी जगह ले ली, क्योंकि सैमसन यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे और बाहर हो गए थे. सैमसन ने एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद अपना यो-यो टेस्ट पास किया और भारत ए टीम में वापस आए. फिर वे एक साल बाद सीनियर टीम में भी लौट आए.

युवराज सिंह

3. युवराज सिंह
2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के पहले, युवराज सिंह को आश्चर्यजनक रूप से टीम से बाहर कर दिया गया था. माना जा रहा था कि इसके पीछे कोई और कारण होगा. लेकिन बाद में पता चला कि युवराज यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम से बाहर किए गए थे. अन्य खिलाड़ियों की तरह युवराज सिंह ने भी ये चैलेंज स्वीकार किया और टेस्ट क्लीयर करके टीम में अपनी जगह बनायी.

मोहम्मद शमी

4. मोहम्मद शमी
भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी यो-यो टेस्ट की चपेट में आकर अपनी जगह खो चुके थे. आखिरी समय में टीम इंडिया में बदलाव करके नवदीप सैनी को शामिल कर लिया गया था. इसके बाद मोहम्मद शमी को एक महीने बाद एक और मौका मिला तो यो-यो टेस्ट पास करके इंग्लैंड श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी की.

वाशिंगटन सुंदर

5. वॉशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया में खेल चुके ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर 2017 में ऑस्ट्रेलिया बनाम टी20 के लिए टीम चुने जाने से ठीक पहले यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने फिटनेस को लेकर कड़ी मेहनत की और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम में चुने गए.

कुछ इसी तरह की कोशिश एशिया कप 2023 खेलने जा रही टीम के लिए की जा रही है, जिसमें एनसीए के कैंप में सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट के साथ-साथ कई और सेशन कराए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details