दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India Vs Australia 3rd ODI: राजकोट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बारिश होने की स्थिति में SCA की ये हैं तैयारियां, जानिए इसके बारे में - तीसरे वनडे में बारिश डाल सकती है खलल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के खंडेरी स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा. इसको देखते हुए सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी व्यापक तैयारियां की हैं. वहीं मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. पढ़िए पूरी खबर...

India Vs Australia 3rd ODI
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 7:50 PM IST

देखें वीडियो

राजकोट :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खंडेरी स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाले मैच को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बारे में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि खंडेरी स्टेडियम में पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. यह मैच बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. विश्व कप के आयोजन से पहले राजकोट में खेला जाने वाला यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है. इसके चलते इस मैच का महत्व काफी ज्यादा है. वहीं सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई हैं. मैच का पूरा आनंद लेने के लिए स्टेडियम में 28,000 से अधिक दर्शक बैठ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल का मैच भी हाउसफुल होने की संभावना है.

बारिश की संभावना :मौसम विभाग ने राजकोट समेत जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के खंडेरी स्टेडियम में खेला जाएगा. बारिश की संभावना पर हिमांशु शाह ने कहा कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी जल निकासी लाइनें खुली रखी गई हैं, जिसका मतलब है कि स्टेडियम में कहीं भी जलभराव नहीं होगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि इस मैच के दौरान बारिश बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि खंडेरी स्टेडियम को रन पिच माना जाता है. हालांकि दोनों टीमें बहुत मजबूत हैं, जिसके चलते हमारा भी मानना ​​है कि कल के मैच में रनों की बारिश देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होने वाले मैच को लेकर राजकोट और सौराष्ट्र के लोगों में उत्साह का माहौल है.

पुलिस की कड़ी तैनाती : मैच के मद्देनजर पुलिस की कड़ी चौकची की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए एसपी की देखरेख में 6 डीवाईएसपी, 10 पीआई, 40 पीएसआई, 64 महिला पुलिसकर्मी, 46 ट्रैफिक पुलिसकर्मी समेत कुल 430 से ज्यादा पुलिस स्टाफ तैनात रहेगा. जब खंडेरी स्टेडियम के राजकोट जामनगर राजमार्ग पर स्थित होने से मैच के दौरान इस सड़क को डायवर्ट कर दिया गया हैस जिससे इस सड़क पर यातायात की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus 3rd ODI : राजकोट पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय कप्तान के स्वागत में लगे पोस्टर

Last Updated : Sep 26, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details