नई दिल्ली :शुभमन गिल के लिए साल 2023 बेहतरीन रहा है. उन्होंने इस साल वनडे फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. भारतीय फैंस के लिए ये एक बड़ी बात हैं क्योंकि 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में शुभमन गिल भारत के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर सकते हैं. आज हम आपको साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
शुभमन गिल :इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल नंबर 1 पर मौजूद हैं. उन्होंने इस साल भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए 1025 रन बनाए हैं. गिल इस समय आईसीसी वनडे रैंकिग में नंबर 2 पर बने हुए हैं. उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक भारत की ओर से 32 वनडे मैचों में 5 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ 1712 रन बनाए हैं. गिल वनडे में 195 चौके और 34 छक्के लगा चुके हैं. गिल इन दिनों एशिया कप 2023 में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं.
पथुम निसांका :श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. उन्होंने 2023 में अब तक 817 रन बनाए हैं. निसांका अपने वनडे करियर में 39 मैचों में 3 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1394 रन बना चुके हैं.