दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies :  बाप-बेटे के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी - विंडसर पार्क

रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक रिकॉर्ड बनाया. वह मौजूदा टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विरोधी टीम के पिता व बेटे के साथ क्रिकेट खेला है. इसके अलावा सचिन ने भी यह रिकॉर्ड बनाया है...

These 3 Indian players have played cricket with father-son of other country
सचिन-अश्विन-कोहली

By

Published : Jul 13, 2023, 11:48 AM IST

डोमिनिका :भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दूसरे देश के पिता और पुत्र के साथ क्रिकेट खेला है. बाप-बेटे के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में केवल रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली का ही नाम नहीं है, बल्कि एक और भारतीय खिलाड़ी है, जिसने पिता के अलावा बेटे के साथ भी क्रिकेट खेला है.

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जैसे ही तेग नारायण चंद्रपाल को बोल्ड आउट किया. वे भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने पिता के साथ-साथ बेटे को भी आउट किया है. इसके अलावा विराट कोहली ने भी पिता के साथ-साथ बेटे के साथ भी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम शामिल करा लिया है. विराट कोहली ने शिवनारायण चंद्रपाल और उनके बेटे तेगनारायण चंद्रपाल के साथ भी क्रिकेट खेला.

इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का एक और खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ज्योफ मार्श के साथ-साथ उनके बेटे शॉन मार्श के साथ भी क्रिकेट खेला है.

इस तरह से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम में रविचंद्रन अश्विन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिता के साथ साथ बेटे के साथ भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में कोहली व अश्विन के साथ साथ तेगनरायण चंद्रपाल के उतरते ही यह रिकॉर्ड बन गया है.

इसे भी देखें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details