दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

The Turbanator: 42 के हुए भज्जी, भारत को दिलाया था पहला टेस्ट हैट्रिक - हरभजन सिंह

भज्जी अपने गेंदबाजी के अलावा अपने गर्म और बेबाक मिजाज के लिए भी जाने जाते है. भले ही आज के टाइम में वो हमे मैदान खेलते हुए दिखाई नहीं देते लेकिन उनके कई ऐेसे रिकॉर्ड्स है, जिन्हें आज तक कोई गेंदबाज तोड़ नहीं पाए.

happy birthday to Harbhajan Singh  A happy 42nd birthday to Harbhajan Singh  The Turbanator  Test hat trick  Bhajji turned 42 today  हरभजन सिंह  42वां जन्मदिन
Harbhajan Singh

By

Published : Jul 3, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. हरभजन सिंह अपने टाइम के सबसे सफल गेंदबाज रहे है. उनके गेंद के सामने दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाज पानी मांगते थे. भज्जी अपने गेंदबाजी के अलावा अपने गर्म और बेबाक मिजाज के लिए भी जाने जाते है. भले ही आज के टाइम में वो हमे मैदान खेलते हुए दिखाई नहीं देते लेकिन उनके कई ऐेसे रिकॉर्ड्स है, जिन्हें आज तक कोई गेंदबाज तोड़ नहीं पाए.

2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपने 400 विकेट पूरे किए. वो 400 विकेट लेने वाले पहले भारतीय आफ स्पिनर गेंदबाज थे.

हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर :तेज गेंदबाज बनने की इच्छा लेकर क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले भज्जी कब स्पिनर बन गए, खुद उन्हें ही पता नहीं चला. ‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर भज्जी आज भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. 11 मार्च 2001 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था. उस समय उनकी उम्र 20 साल थी.

हरभजन ने पिछले साल दिसंबर में अपने 23 साल के क्रिकेटिंग करियर को जरूर अलविदा कह दिया हो लेकिन क्रिकेट से जुड़ा उनका प्यार ही हैं कि वो अब भी बतौर कामेंटेटर इससे जुड़े हुए हैं.

सबसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय :हरभजन सिंह ने जुलाई 2011 में यह रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने डोमिनिका में कार्लटन बॉ को आउट कर अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. इसके साथ ही वे सबसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए. तब उनकी उम्र 31 साल और चार दिन थी. वैसे इस मामले में वे दुनियाभर के गेंदबाजों में दूसरे पायदान पर हैं.

यह भी पढ़ें:भारत के लिए अच्छा खेलने जैसा कुछ नहीं : रवींद्र जडेजा

हरभजन सिंह का इंटरनेशनल करियर :हरभजन सिंह ने 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे. लेकिन भज्जी के करियर को सौरव गांगुली ने निखारा और उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज बना दिया. हरभजन अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे. हालांकि अब आर अश्विन उनसे आगे निकल गए हैं. हरभजन ने 103 टेस्ट में 417, 236 वनडे में 269 और 28 टी-20 में 25 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 163 आईपीएल मैचों में 150 विकेट भी लिए हैं.

श्रीसंत को जड़ा थप्पड़ :2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला जा रहा था. मोहाली हरभजन का होमग्राउंड था, लेकिन वो मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. दूसरी तरफ एस. श्रीसंत उन दिनों किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे. पंजाब ने मुंबई को उस मैच में हरा दिया. इस बीच श्रीसंत को रोते हुए मैदान से बाहर आते देखा गया. हार के बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को इस पर कुछ कहा जिसके बाद भज्जी ने गुस्से में श्रीसंत को चांटा जड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details