भोपाल: मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में मुकाबला 22 जून से मुम्बई से है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस टीम को मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार की रात को निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में मिली विजय के लिए बधाई देते हुए उनसे बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोई कार्य असंभव नहीं है. जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है. रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित करने के साथ ही सम्मानित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की टीम अपराजेय रहकर फाइनल में पहुंची है. मध्य प्रदेश की टीम शानदार प्रदर्शन जारी रखे. सेमीफाइनल में मिली विजय एक पड़ाव है, मंजिल नहीं. मध्य प्रदेश की जनता को फाइनल मैच की प्रतीक्षा है. वे प्रदेश की जनता की ओर से टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं.