दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final : कैमरून ग्रीन के विवादित कैच पर शुभमन गिल के विकेट के बाद 'चीट, चीट, चीट' के शोर से गूंजा स्टेडियम - ind vs aus

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का ग्रीन द्वारा विवादित कैच पकड़ने के बाद भारतीय समर्थकों ने स्टेडियम से 'चीट, चीट, चीट' बोलते हुए शोर मचा दिया.

shubman gill controversial catch
शुभमन गिल विवादित कैच

By

Published : Jun 10, 2023, 10:54 PM IST

लंदन : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विवादित कैच लपकने वाले कैमरन ग्रीन और आस्ट्रेलियाई टीम की यहां मौजूद भारतीय समर्थकों ने जमकर हूटिंग की. चाय से ठीक पहले स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल के शॉट पर गेंद गली में पहुंची जहां ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन गेंद लगभग जमीन को छू रही थी. गिल ने 18 रन बनाये और रोहित शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.

चाय के समय भारतीय कप्तान रोहित मैदानी अंपायरों से बात करते हुए पवेलियन लौटे. ग्रीन ने दूसरी बार ऐसा कैच लपका है. पहली पारी में अजिंक्य रहाणे का कैच भी उन्होंने लपका और कैमरे के कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद घास को छू गई है. गिल के कैच के बाद 'चीट, चीट, चीट' का शोर गूंज उठा और ग्रीन जब गेंदबाजी के लिये आये तब यह और तेज हो गया. भारत के पूर्व स्पिनर और इस मैच में कमेंटेटर हरभजन सिंह ने कहा, 'रिप्ले से कोई नतीजा नहीं निकला था. उन्हें उसकी ऊंगलियों पर जूम करना चाहिये था. भारत को यह विकेट महंगा पड़ सकता है.

बता दें कि चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी 280 रन के स्कोर पर घोषित की जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 443 रन की बढ़त बनाई. भारत को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 को जीतने के लिए 444 रन के लक्ष्य को हासिल करना है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए है. भारत को इस मैच को जीतने के लिए अब 280 रन और चाहिए.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

WTC फाइनल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details