दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : ऐसा है ओवल में पिच और मौसम का मिजाज, इन 3 दिनों में बारिश के संकेत - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस दौरान एक दिन नहीं 3 दिनों तक बारिश के संकेत हैं....

The Oval Pitch Records and Weather Report Updates  WTC Final 2023
ओवल में पिच और मौसम का मिजाज

By

Published : Jun 7, 2023, 1:11 PM IST

लंदन :ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पिच और मौसम को लेकर तरह तरह की संभावनाएं जतायी जा रही हैं. कहा जा रहा है कि ओवल की पिच अक्सर स्पिन गेंदबाजों की मदद करने में अहम भूमिका निभाती है. इसलिए यहां पर स्पिन गेंदबाजों पर दोनों टीमें फोकस कर सकती हैं. वहीं बारिश के संकेत भी मिल रहे हैं.

अगर साल 2012 की शुरुआत के बाद से इस मैदान पर खेले गए कुल 10 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो पता चलता है कि यहां पर तेज गेंदबाजों का सामूहिक रूप से औसत 30.57 का रहा है, जबकि स्पिनरों का औसत 34.83 रहा है. इस अवधि देखा जाय तो यहां पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

रोहित शर्मा व पैट कमिंस

हालांकि, ये आंकड़े अगस्त और सितंबर में होने वाले टेस्ट मैचों के हैं, जब ओवल में कुछ अलग तरह का मौसम होता है. इस दौरान मौसम गर्म और शुष्क होता है और अधिक लंबी गर्मी से पिचें खराब होने लगती हैं. इस मैदान ने पहले कभी भी जून की शुरुआत में टेस्ट मैच की मेजबानी नहीं की है. अबकी बार यह प्रयोग हो रहा है, जिसमें स्पिन गेंदबाजों के साथ साथ तेज गेंदबाजों की परीक्षा हो सकती है.

ओवल की पिच आम तौर पर बहुत अधिक उछाल देती हैं, जो तेज और धीमी दोनों तरह के गेंदबाजों के लिए अच्छी होती हैं. साथ ही बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने का मौका भी मिलता है. अगर गेंदों में बहुत अधिक मूवमेंट नहीं दिखा तो एकबार फिर से बल्लेबाजों का जलवा दिखेगा.

पूर्वानुमान के अनुसार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. शनिवार, रविवार और सोमवार को बारिश होने का अनुमान है. ऐसा हुआ तो मैच में खलल पड़ सकती है.

क्या कहते हैं आंकड़े

  1. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली चार टेस्ट सीरीज़ों में जीत हासिल की है, जिसमें दो अपने देश में और दो ऑस्ट्रेलिया में शामिल हैं, सभी सीरीजों को 2-1 के अंतर से जीता है.
  2. द ओवल में ऑस्ट्रेलिया (0.411) और भारत (0.400) का जीत-हार का अनुपात लगभग बराबर है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां अपने 38 टेस्ट में से 7 जीते और 17 हारे हैं, जबकि भारत ने 14 में से दो जीते और 5 हारे हैं.
  3. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बनने से केवल 21 रन कम हैं. इस मैच में 21 रन बनाते ही वह सचिन तेंदुलकर (3630), वीवीएस लक्ष्मण (2434), राहुल द्रविड़ (2143) और चेतेश्वर पुजारा (2033) जैसे अन्य खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
  4. द ओवल में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में स्टीवन स्मिथ ने 97.75 की औसत से 391 रन बनाए हैं, जिसमें पांच पारियों में दो शतक और एक 80 रन की पारी शामिल है.
  5. ओवल में ही भारतीय टीम ने 1971 में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पहली बार उनकी धरती पर जाकर हराया था, जिसमें टीम के कप्तानी अजित वाडेकर थे और लेग स्पिनर चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया था.
  6. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए कुल 106 टेस्ट मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को 44 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत को 32 मैचों में जीत नसीब हुयी है. वहीं 29 मुकाबले ड्रॉ और एक टाई भी रहा है.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details