नई दिल्ली :आईसीसी जैसी संस्था भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है. फ्रॉड की जानकारी मिलते ही आईसीसी ने तुरंत जांच शुरू कर दी. आईसीसी ने फ्रॉड पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन, रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि अमेरिकी बेस्ड पार्टी ने आईसीसी से ऑनलाइन फ्रॉड किया है. फ्रॉड ने आईसीसी के दूसरे क्लाइंट जैसा ई-मेल एड्रेस बनाकर संस्था को मेल भेजे. फ्रॉड की जानकारी मिलते ही आईसीसी ने मामले की जांच शुरू कर दी.
जिन्हें मिलनी थी उन्हें नहीं मिली पेमेंट
आईसीसी (ICC) को जो मेले पेमेंट के लिए आई थी उन पर वित्त विभाग के अधिकारियों ने मेले पेमेंट की है. गुरुवार को पता चला की जिन्हें पेमेंट मिलनी थी, उसे वो नहीं मिली. उसके बाद वित्त विभाग को समझ में आया की किसी ने उनके साथ ठगी की है. ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) आईसीसी के चेयरमेन हैं. उन्होंने करोड़ों की इस ठगी पर अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.