दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलेगी समान मैच फीस - जय शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा है कि उसकी ओर से महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब एक समान फीस दिए जाने का फैसला किया गया है.

BCCI announces the implementation  बीसीसीआई का बड़ा फैसला  महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलेगी समान मैच फीस  Women and men cricketers will get equal match fees  Big decision of BCCI  bcci  jay shah  जय शाह  बीसीसीआई
BCCI announces

By

Published : Oct 27, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 1:50 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. शाह ने ट्वीट किया, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है. हम अनुबंधित महिलाओं के लिए भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नए युग में हम महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे. उन्होंने लिखा, बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रूपये), वनडे (छह लाख रूपये) और टी20(तीन लाख रूपये) मैच के लिए समान फीस मिलेगी. समान फीस महिला क्रिकेटरों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता थी. मैं शीर्ष परिषद को समर्थन के लिये धन्यवाद देता हूं. न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था.

Last Updated : Oct 27, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details