मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का ‘पूरे जज्बे से समर्थन’ करने के लिए धन्यवाद किया.
कोहली ने सात साल तक भारतीय टीम का नेतृत्व करने के बाद शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते, जिससे वह विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान में से एक बने.
ये भी पढ़ें- कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर रोहित ने जताई हैरानी