दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धन्यवाद मुंबई, हम इसे याद रखेंगे : कोहली - रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर पांच विकेट की रोमांचक जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गया जिसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, धन्यवाद मुंबई, हम इसे याद रखेंगे.

cricket news in hindi  ipl  mumbai indians  rcb  virat kohli  rohit sharma  आईपीएल  मुंबई इंडियंस  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  दिल्ली कैपिटल्स  विराट कोहली  रोहित शर्मा  आभार
virat kohli

By

Published : May 22, 2022, 6:05 PM IST

मुंबई:मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर पांच विकेट की रोमांचक जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गया जिसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, धन्यवाद मुंबई, हम इसे याद रखेंगे.

मुंबई ने शनिवार को दिल्ली को हराकर चौथी जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया. इससे आरसीबी नॉकआउट चरण में पहुंच गया. कोहली ने जारी विज्ञप्ति में कहा, यह अविश्वसनीय था। भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था। धन्यवाद, मुंबई, हम इसे याद रखेंगे.

यह भी पढ़ें:कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म पर खुलकर कहा, थोड़े बदलाव करने से कर लूंगा वापसी

आरसीबी ने अपने अंतिम लीग मैच में अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा था, लेकिन वह दिल्ली की मुंबई के हाथों हार पर ही आगे बढ़ पाते.

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि पूरी टीम ने एक साथ मैच देखा और मुंबई की टीम के प्रत्येक अच्छे प्रदर्शन पर तालियां बजाई. डुप्लेसी ने कहा, यह बहुत अच्छा था। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि खेल की शुरुआत से ही हर कोई यहां था, इसलिए हमने इसे एक साथ देखा.

उन्होंने कहा, हम सभी मुंबई को मिले हर विकेट विकेट का और बाद में जब वे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो उनके हर शॉट का जश्न मना रहे थे. सभी के लिए यह अच्छा था कि हम साथ में मैच देख रहे थे. मैच समाप्त होने पर जश्न का हिस्सा बनना शानदार था.

यह भी पढ़ें:IPL Match Preview: आज सीजन के आखिरी लीग मैच में हैदराबाद का सामना पंजाब से

आरसीबी अब 25 मई को कोलकाता में एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगा. आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि टीम यह सपना साकार करने के बहुत करीब है.

मैक्सवेल ने कहा, हमारे लिए यह अद्भुत परिणाम है. हमने एक कदम आगे बढ़ाया है. हम इस टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए इतिहास बनाने के करीब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details