हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. चार साल बाद दुनिया की इस सबसे अमीर क्रिकेट लीग में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. इस बार लीग में आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी.
बता दें, सभी फ्रेंचाइजी का जोर नए सिरे से टीम बनाने पर होगा. किसी टीम के पास पर्स में ज्यादा पैसे हैं तो किसी के पास कम. ऐसे में खिलाड़ियों को खरीदने का गणित भी कम दिलचस्प नहीं होगा. खिलाड़ियों में नीलामी दो दिन तक बेंगलुरु में चलेगी. कुल 590 खिलाड़ियों पर 10 टीमें बोली लगाएंगी, जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इनके अलावा सात खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं. ऑक्शन में 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 Mega Auction: प्रीति जिंटा बोलीं- मैं नहीं आ पाऊंगी, बताई ये वजह
शनिवार और रविवार को नीलामी की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. आईपीएल की ओर से एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की गई थी. 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 217 स्लॉट खाली हैं. इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1,214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसमें से भी अधिकतर खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे. वहीं कुछ ऐसे भी होंगे जिन पर फ्रेंचाइजियां खुलकर बोली लगाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: 'अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना'
नीलामी से पहले इन जरूरी बातों को जान लें...
- आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी ने कुल 30 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स ने तीन-तीन खिलाड़ियों को साइन किया है.
- नीलामी के अंत में प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी अधिकतम 25 खिलाड़ी होने चाहिए. इसके लिए उन्हें अपने कुल 90 करोड़ रुपए (लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में से कम से कम 67.5 करोड़ रुपए (लगभग 9 मिलियन अमरीकी डॉलर) खर्च करने होंगे.
- प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
- शनिवार को केवल पहले 161 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. मार्की प्लेयर्स की सबसे पहले नीलामी होगी.
- मार्की खिलाड़ियों में अश्विन, वॉर्नर, बोल्ट, कमिंस, डिकॉक, धवन, डु प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं. दूसरे दिन की शुरुआत त्वरित बोली प्रक्रिया के साथ होगी.
- दस मार्की खिलाड़ियों के समूह को छोड़कर खिलाड़ियों को उनकी विशेषता के आधार पर अलग-अलग सेटों में विभाजित किया गया है.
- मार्की प्लेयर्स की नीलामी के बाद कैप्ड खिलाड़ियों का एक पूरा दौर होगा, जिसमें बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज. इसके बाद अनकैड खिलाड़ियों का रुख किया जाएगा. मार्की सेट सहित कुल 62 सेट हैं.
- सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख (लगभग 27,000 अमेरिकी डॉलर) और अधिकतम बेस प्राइस INR 2 करोड़ (लगभग 270,000 अमेरिकी डॉलर) है.
- 48 खिलाड़ियों (17 भारतीय और 31 विदेशी) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इसके बाद बेस प्राइस घटकर 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए हो जाता है.
- आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अफगानिस्तान के 17 साल के नूर अहमद हैं. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर, नूर बीबीएल, पीएसएल और एलपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.
- नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी टी-20 के दिग्गज इमरान ताहिर हैं. 43 साल के ताहिर ने हाल ही में एलपीएल और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी भाग लिया था.
- साल 2018 में आयोजित पिछली मेगा नीलामी के विपरीत आईपीएल में राइट टू मैच (RTM) नहीं रहेगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दो नई टीमों को एक मजबूत टीम बनाने का मौका मिले, जिसके चलते आरटीएम को नीलामी से दूर रखा गया है.
- ह्यूज एडमीड्स आईपीएल नीलामी प्रक्रिया को संभालेंगे. उन्होंने साल 2018 में रिचर्ड मैडली के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी. तब से आईपीएल नीलामी की मेजबानी कर रहे हैं.