दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपनी आलोचना पर अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने एक बात बोलकर कर दी सबकी बोलती बंद - टेंबा बावुमा

विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन और हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा की लगातार आलोचना हो रही है. अब बावुमा ने इसका जवाब दिया है. जवाब के साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लोग फेसबुक ट्विटर पर क्या कह रहे हैं इससे फर्क नहीं पड़ता है.

temba bavuma
टेम्बा बावुमा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 4:43 PM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. साउथ अफ्रीका विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी. कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए इस मुकाबले में अफ्रीका को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद टेंबा बावुमा की कप्तानी ओर प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए जाने लगे. साथ ही उनके खिलाफ फेसबुक और एक्स पर आलोचना की जाने लगी.

अब बावुमा ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि लोग फेसबुक और ट्विटर पर क्या बोलते हैं मुझे इस बात का फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि यह लोग तब नहीं बोलते थे जब मैने टूटी अंगुलियों के साथ क्रिकेट खेला और अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या अनाप शनाप बोल रहे हैं.

कप्तानी से हटाए जाने के सवाल पर बावुमा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अगर कोई अच्छी कप्तानी कर रहा है तो उसे हटाने का पैमाना क्या है. हमने ग्रुप चरण में किसी भी पिछली दक्षिण अफ्रीका टीमों से सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. हमने उन टीमों को हराया है जो विश्व कप में हमसे कुछ समय से नहीं हारी हैं तो हम यह आंकने के लिए कौन से गणित का उपयोग करेंगे कि कोई व्यक्ति कप्तान के रूप में काम कर रहा है या नहीं.

बता दें कि बावुमा सेमीफाइनल मैच से पहले भी फिट नहीं थे और उन्होंने इसकी जानकारी मैच से पहले खुद दी थी. इसके बाद बावुमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेले. इस मैच में वह 0 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद उनकी यह कहकर आलोचना हो रही थी कि जब वह फिट नहीं थे तो दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता था.

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे लिए विश्व कप सेमीफाइनल में पद छोड़ने का विचार अजीब है. मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो विपरीत परिस्थितियों से दूर चला जाए, मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ट्विटर या फेसबुक पर चिल्लाने वाले लोगों के कॉल का जवाब दूं मैं जो निर्णय लेता हूं वह हमेशा टीम की भलाई के लिए होगा. बता दें कि बावुमा पूरे टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उन्होंने आठ मैचों में 18.13 की औसत से केवल 145 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : विश्व कप 2023 में दर्शकों ने तोड़ा रिकॉर्ड, जाानिए कितने लोगों ने स्टेडियम में देखा मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details