दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Team India Practice : पिच का मिजाज समझ पहला टेस्ट जीतने के लिए नेट पर पसीना बहा रही टीम इंडिया, ऐसा है इस मैदान का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के इरादे से उतरने की तैयारी कर रही है, जिसमें 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर्स को भी उतार सकती है.

Team Net Practice India vs west indies first test match windsor park
नेट पर पसीना बहा रही टीम इंडिया

By

Published : Jul 10, 2023, 11:15 AM IST

डोमिनिका : भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कमर कस चुकी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में और वेस्टइंडीज की टीम क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करेंगी. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित करते हुए कई पुराने खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. वहीं डोमिनिका में मैच से पहले टीम इंडिया पसीना बहाते देखी गयी.

गेंदबाजी के लिए तैयारी कर रहे शार्दुल व जयदेव

भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले मैच में अपने दो बेहतरीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बगैर उतरेगी. ऐसे में टीम इंडिया में शामिल युवा तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन पेसर्स और दो स्पिन गेंदबाजों के विकल्प के साथ टीम उतरेगी. भारत का दोनों स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतरना तय माना जा रहा है, जबकि शार्दुल ठाकुर अपने बल्लेबाजी टैलेंट और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के कारण मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

प्रैक्टिस के दौरान ऋतुराज व नवदीप सैनी

नवदीप सैनी की लय
नवदीप सैनी लय के साथ अपनी गति में कटौती किए बिना लंबे स्पेल करने की क्षमता रखते हैं. धीमी पिच पर ड्यूक गेंद से वह कारगर साबित होते रहे हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उनादकट को टीम में फिर बरकरार रखा है, लेकिन मौका मिलेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

इस मैदान का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच रोसीयू के विंडसर पार्क में खेला जाने वाला है, जहां पर अभी तक कुल 5 टेस्ट तथा 4 वनडे के साथ साथ 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 3 दिन के अंदर 101 रन से जीत दर्ज कर ली थी.

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम :
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन.

इसे भी देखें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details