दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आवेश खान ने जोहान्सबर्ग में गेंद से मचाया धमाल, 4 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका का हाल किया बेहाल - IND vs SA 1st ODI

आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जोहान्सबर्ग में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजों का शिकार किया है. इस मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है.

Avesh Khan
आवेश खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 5:41 PM IST

जोहान्सबर्ग:इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला है. उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अफ्रीकाई बल्लेबाजों का शिकार करते हुए 4 विकेट हासिल किए. आवेश दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 5 विकेट लेने से चूक गए. उन्होंने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रनों पर ढेर कर दिया.

आवेश ने 2 गेंदों पर किए 2 शिकार
आवेश खान ने अपना पहला विकेट साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम के रूप में हासिल किया. मार्करम अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी आवेश ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें 12 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश ने वियान मुल्डर को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसेक बाद आवेश के पास हैट्रिक लेने का मौका था लेकिन वो हैट्रिक लेने से चूक गए.

आवेश खान ने चटकाए 4 विकेट
इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर में आवेश फिर से एक्शन में नजर आए और उन्होंने साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को ओवर की छठी गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कर दिया. आवेश यहीं नहीं रूके और केशव महाराज के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया. केशव 4 रन बनाकर आवेश की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को हाथों कैच आउट हुए.

आवेश खान

आवेश का वनडे क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन
आवेश का वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से ये सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं. उन्होंने इससे पहले भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले थे और सिर्फ 3 विकेट हासिल की थी. उन्होंने अपने 6वें मैच में 4 विकेट हासिल कर अब कुल 7 विकेट अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में अपने नाम कर ली हैं. इस दौरान उन्होंने 5.54 की इकोनमी के साथ 241 रन दिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :अर्शदीप सिंह ने तूफानी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाजों को चटाई धूल, झटके 5 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details