डबलिन : टीम इंडिया के उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रिंकू सिंह की जमकर प्रशंसा की और कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को इस बात की समझ है कि अपनी भूमिका निभाते हुए कब आक्रामक रुख अपनाना है.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में टीम 152 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 33 रन से जीत लिया. टीम इंडिया की ओर से ऋतुराज (58 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, संजू सैमसन (40 रन) ने उनका पूरा साथ दिया. संजू और गायकवाड के बीच 71 रन की साझेदारी हुई.
इसके बाद अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह (38 रन) और शिवम दुबे (22 रन) की तूफानी बल्लेबाजी ने आयरलैंड अटैक की खूब धुनाई की और टीम को 185 रन के बड़े टोटल तक पहुंचाया.
इस जीत के बाद ऋतुराज ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की. आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दूसरे ही मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया.