नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 खेलने से पहले एनसीए में एकत्रित होकर एक सप्ताह का ट्रेनिंग कैंप करने की योजना बना रही है. एशिया कप 2023 में भाग लेने वाले खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए फिटनेस अभ्यास प्रशिक्षण की प्रक्रिया से गुजरेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के दौरे के बाद दूसरी टीम आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां पर 3 टी-20 मैच खेले जाने हैं.
बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में जाने से पहले एनसीए में 1 सप्ताह का ट्रेनिंग कैंप करने का कार्यक्रम फिक्स किया है ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस जांची जा सके. सभी खिलाड़ियों के हेल्थ का चेकअप के बाद बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को एशिया कप में खेलने का मौका मिलेगा.
ऐसे में यह तय हो गया है कि भारतीय टीम का मुख्य दल भारत में ही रहेगा और विश्व कप और एशिया कप दोनों के लिए तैयारी करेगा. वर्ल्ड कप और एशिया कप का हिस्सा बनने वाले ये खिलाड़ी आयरलैंड में तीन मैचों की सीरीज नहीं खेलेंगे. इन खिलाड़ियों को दो बड़े टूर्नामेंट से पहले लंबा ब्रेक मिलेगा. बीसीसीआई और टीम प्रबंधन ने फैसला किया कि कार्यभार प्रबंधन को मैनेज करने का यह एक सही तरीका है, जिससे मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा कम हो जाएगा.