दुबई :रोहित शर्मा की टीम को पिछले साल लॉर्डस में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गयी थी. अबकी बार वह फिर से फाइनल में पहुंचने की दावेदार बनती जा रही है, लेकिन अब उसे अगले 5 टेस्ट मैचों में अधिक से अधिक जीत हासिल करनी होगी. भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट मैच में हार उसकी दावेदारी पर सवालिया निशान खड़े कर सकती है. इसी बात को ध्यान रखते हुए भारत ने रविवार को चटगांव में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना बढ़ा दी है.
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (84) की शानदार पारी के बावजूद, मेजबान टीम के आखिरी चार विकेट अंतिम दिन लंच से पहले गिर गए, जिससे भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच अपने नाम कर लिया. इससे भारत को 12 अंक मिले और वह नंबर दो पर जा पहुंचा.
स्पिनर अक्षर पटेल (4/77) और कुलदीप यादव (3/73) ने सबसे अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने दूसरी पारी में बांग्लादेश के सात विकेट साझा किए और परिणामस्वरूप भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई. इस जीत से भारत को कीमती 12 अंक प्राप्त हुए और अब 55.77 जीत-प्रतिशत है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि इस जीत से भारत श्रीलंका से आगे और मौजूदा स्थिति में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि वे दो टीमें वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की श्रृंखला में संघर्ष कर रही हैं, जिसका अर्थ है कि भारत बांग्लादेश में अपनी शेष श्रृंखला के दौरान आगे बढ़ने में सक्षम हो सकता है.