दुबई:एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों के लिए गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बाकि खिलाडियों ने नेट में जमकर पसीना बहाया. एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होगी.
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने नेट सेशन में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार का सामना किया. कोहली स्पिनर्स की गेंदों पर कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलते हुए नजर आए, वहीं अर्शदीप की गेंदों पर उन्होंने अपना क्लास दिखाया. रोहित बल्लेबाजी करने उतरे तो शुरुआत में उन्होंने कुछ गेंदों को आराम से खेला. वहीं प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा मजे करने के मूड में दिखाई दिए. वह स्केटिंग स्कूटर चलाते दिखाई दिए. रोहित का यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ही शेयर किया.