हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (20 जुलाई) को ही वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद पहुंच गई है. विंडीज दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. टीम की प्रैक्टिस का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि त्रिनिदाद में इस समय जमकर बारिश हो रही है. यही वजह है कि टीम इंडिया को इंडोर प्रैक्टिस करना पड़ रहा है.
बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि टीम इंडिया वनडे में नंबर-1 बनने की तैयारी में जुट गया है. दरअसल, आईसीसी रैंकिंग में इस वक्त टीम इंडिया 109 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. जबकि न्यूजीलैंड (128) पहले और इंग्लैंड टीम (121) दूसरे नंबर पर है. इस तरह भारतीय टीम अब नंबर-1 वनडे टीम बनने के मिशन पर है.
यह भी पढ़ें:OMG! पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- ODI बंद करो, नहीं तो क्रिकेट खत्म हो जाएगा
वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में टीम इंडिया वहां क्विंस पार्क ओवल स्टेडियम में इंडोर नेट प्रैक्टिस कर रही है. वीडियो में ओपनर शुभमन गिल ने कहा, हम अभी इंग्लैंड से आए हैं, तो नेट प्रैक्टिस करेंगे, तो ज्यादा बेहतर होगा. मगर यहां बारिश हो रही है. ऐसे में कुछ ना करने से अच्छा है कि इंडोर ही नेट प्रैक्टिस कर ली जाए.
बताते चलें, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी 36 साल के शिखर धवन को सौंपी गई है. जबकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 22 जुलाई से करना है. इस दिन सीरीज का पहला वनडे मैच होगा.
टीम इंडिया इस प्रकार है:शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज
- पहला वनडे: 22 जुलाई
- दूसरा वनडे: 24 जुलाई
- तीसरा वनडे: 27 जुलाई
- पहला टी-20: 29 जुलाई
- दूसरा टी-20: 1 अगस्त
- तीसरा टी-20: 2 अगस्त
- चौथा टी-20: 6 अगस्त
- पांचवां टी-20: 7 अगस्त