दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ऋतुराज होंगे कप्तान, धवन का पत्ता साफ - rinku singh

बीसीसीआई ने एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है.

ruturaj gaikwad
रुतुराज गायकवाड़

By

Published : Jul 15, 2023, 10:30 AM IST

नई दिल्ली : चीन में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. दाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं जीतेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम के घोषित स्कवॉड में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए आईपीएल 2023 के स्टार रिंकु सिंह टीम में शामिल हैं.

शिखर धवन का पत्ता साफ
एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले ऐसा माना जा रहा था कि भारत की इस बी टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धवन को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मिलनी तय मानी जा रही थी. लेकिन कप्तानी को छोड़िए धवन को 15 सदस्यीय स्कवॉड में भी शामिल नहीं किया गया है.

भारत पहली बार एशियाई खेलों में अपनी क्रिकेट टीम भेज रहा है. एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट का इवेंट रखा गया है. एशियाई खेलों (23 सितम्बर से 8 अक्टूबर) की तारीखें भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से टकरा रही हैं. ऐसे में भारत अपनी बी टीम को इन खेलों में भाग लेने के लिए भेज रहा है.

एशियाई खेलों के लिए भारत की पुरूष क्रिकेट टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

महिला क्रिकेट टीम का भी हुआ ऐलान
एशियाई खेलों के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम की भी घोषणा कर दी गई है. महिला टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथों में है. वहीं स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया है.

एशियाई खेलों के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी
स्टैंडबाय खिलाड़ी:हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर

ये खबरें भी पढ़ें :-
IND vs WI 1st Test : भारत की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, अश्विन ने झटके 12 विकेट, जायसवाल ने जड़ा डेब्यू टेस्ट शतक

India Tour of South Africa : 10 दिसंबर से शुरू होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, जानिए क्या रहेगा पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details