दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, जानिए सिर पर बैग उठाकर क्यों भागे भारतीय खिलाड़ी - Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. जहां पर भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.

IND vs SA T20
भारत बनाम साउथ अफ्रीक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 4:20 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है. एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में भारत से लेकर साउथ अफ्रीका पहुंचने तक की टीम इंडिया की पूरी जर्नी दिखाई दे रही है. इस सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होना और अंत 14 दिसंबर को होगा.

इस वीडियो के शुरुआत में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, तिलक वर्मा एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीम सफर तय कर दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाती है, जहां खिलाड़ी अपने सिर के उपर बैग लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वो बस में बैठते हैं और होटल पहुंचे हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया जाता है. इस दौरान यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई समेत टीम के अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.

दरअसल भारतीय टीम जब साउथ अफ्रीका पहुंची तो एयरपोर्ट पर बारिश हो रही थी, जिससे बचने के लिए खिलाड़ी अपने सिर के ऊपर बैग लगाकर भागते हुए बस तक पहुंचे. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. सूर्या ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जिसे 4-1 से अपने नाम किया.

अब वो दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराना चाहेंगे. टी20 सीरीज के बाद भारत को 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज से केएल राहुल की तो वहीं टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी.

ये खबर भी पढ़ें :लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम और श्रीसंत के बीच हुई लड़ाई, मिस्टर फाइटर बोलने पर गंभीर ने दिया करारा जवाब
Last Updated : Dec 7, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details