नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है. एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में भारत से लेकर साउथ अफ्रीका पहुंचने तक की टीम इंडिया की पूरी जर्नी दिखाई दे रही है. इस सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होना और अंत 14 दिसंबर को होगा.
इस वीडियो के शुरुआत में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, तिलक वर्मा एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीम सफर तय कर दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाती है, जहां खिलाड़ी अपने सिर के उपर बैग लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वो बस में बैठते हैं और होटल पहुंचे हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया जाता है. इस दौरान यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई समेत टीम के अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.