दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20I मैच शुक्रवार को रायपुर में, जानें इस स्टेडियम में कैसे हैं आंकड़े? - matthew wade

IND vs AUS 4th T20I Raipur : टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20I मैच खेलने के लिए रायपुर पहुंच चुकी है. मैच से पहले जानिए रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में कैसे हैं आंकड़े और रिकॉर्ड्स.

matthew wade and suryakumar yadav
मैथ्यू वेड और सूर्यकुमार यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 8:33 AM IST

रायपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20I मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में शुक्रवार, 1 दिसम्बर को खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. शुरुआती 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद भारत को गुवाहाटी स्थित बरसापारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया इस मैच में सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

रायपुर पहुंची टीम इंडिया
चौथे टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रायपुर पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपने एक्स एकाउंट से खिलाड़ियों की एयरपोर्ट से निकलने के बाद होटल में हुए जबरदस्त स्वागत का वीडियो शेयर किया है. बता दें कि चौथे टी20 मैच से पहले वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयर अय्यर भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे. वहीं, विवाह के बंधन में बंधने के बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी इस मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.

शहीद वीर नारायण स्टेडियम के आंकड़े
रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण स्टेडियम में अब तक सिर्फ 1 अंतराष्ट्रीय मैच खेला गया है. इसी साल की शुरुआत में खेला गया यह एकमात्र वनडे मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 108 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने 20.1 ओवर में ही इस मामूली से लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की थी. इस मैच में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्कवाड :सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कवाड : मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details