नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच रोहित शर्मा की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया. ये मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच था. इस मैच में कुल 107 ओवर डाले गए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 642 गेंदों का सामना किया है. ये मैच दूसरे दिन दूसरे सेशन से पहले ही खत्म हो गया. इस बेहतरीन जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. अब टीम इंडिया सभी को पछाड़ते हुए 26 अंकों के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई है.
अफ्रीका को रौंदकर भारत WTC रैंकिंग में बना नंबर 1, जानिए किस स्थान पर है कौन सी टीम - भारतीय क्रिकेट टीम
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उटलफेर हुआ है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से धूल चटाकर नंबर 1 के स्थान पर कब्जा कर लिया है. (ICC World Test Championship 2023-25 points table)
Published : Jan 5, 2024, 11:15 AM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 5:15 PM IST
इस जीत से नंबर 1 बनी इंडिया
इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए. अफ्रीका दूसरी पारी में सिर्फ 176 रन ही बना पाई. इसके साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 79 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 7 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. इस जीत ने टीम इंडिया के 26 अंक हो गए हैं और वो पहले नंबर 1 पर पहुंच गई है जबकि साउथ अफ्रीका 12 अंकों के साथ नंबर 2 पर और न्यूजीलैंड 12 अंकों के साथ नंबर 3 पर बनी हुई है.
पाकिस्तान को हुआ नुकसान
भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/2025 में कुल अब तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की टीम ने 2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है जबकि उनसे 1 मैच में हार मिली है. इस दौरान एक मैच ड्रॉ भी हुआ है. टीम इंडिया की इस जीत से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया नंबर 4, बांग्लादेश नंबर 5, पाकिस्तान नंबर 6, वेस्टइंडीज नंबर 7, इंग्लैंड नंबर 8 और श्रीलंका नंबर 9 पर बनी हुई है.