बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार, 17 जनवरी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम सोमवार देर शाम बेंगलुरु पहुंच गई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का होटल पहुंचने पर पारंपरिक पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी यात्रा का आनंद लेते हुए नजर आए.
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में जीत हासिल कर 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा कर लिया है. हालांकि, टीम इंडिया की नजर अब तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर क्लीन स्वीप करने पर होगी. पहले दोनों मैच भारतीय टीम ने आसानी से अपने नाम किए और अफगानिस्तान को खेल के हर एक विभाग में पस्त किया.
पिछले दोनों मैचों में हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने नाबाद अर्धशतक जमाए और अपनी टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में शुभमन गिल को ड्रॉप कर प्लेइंग-11 में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला, जिन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाकर इस मौके को बखूबी भुनाया. हालांकि, टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा का न चलना एक चिंता का सबब है, जो पिछले दोनों मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं.