बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले मंगलवार शाम को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचकर जमकर पसीना बहाया. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने उतरे, जिन्होंने 14 महीने के लंबे समय के बाद टी20I क्रिकेट में वापसी की है. विराट को इस मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी रास आता है, उनके आंकड़े यह बयां करते हैं.
क्लीन स्वीप पर भारत की नजर
टीम इंडिया की नजर मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है. 3 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है और पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. मोहाली और इंदौर में खेले गए पहले दोनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत हासिल की. अब टीम इंडिया को बेंगलुरु में खेलना है, जहां उसका रिकॉर्ड बेहद शानदार है, और भारतीय टीम को इस मैदान पर हराना किसी टीम के लिए आसान काम नहीं है.