नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है. यह मैच बुधवार 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-0 से बढ़त बना ली है. अब इस टूर्नामेंट केवल दो मैच बचे हुए हैं. वहीं, कंगारू टीम के पिछले प्रदर्शन को देखें तो होने वाला तीसरा मुकाबला भी उनके लिए इतना आसान नहीं होगा. यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी. हालांकि टीम पहले भी दो मैच जीत चुकी है तो इससे टीम का उत्साह बढ़ा हुआ है. उसके बाद भी टीम इंडिया अभ्यास मैच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.
IND VS AUS 3rd Test : तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया की तैयारी का देखें Video - भारत VS ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट
Team India practice video : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने मैदान पर खूब पसीना बहाया है. भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से बढ़त बना चुकी है. लेकिन उसके बाद भी अपनी तैयारी में टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
![IND VS AUS 3rd Test : तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया की तैयारी का देखें Video Team India practice video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17860383-thumbnail-4x3-new.jpg)
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो इंदौर के होलकर स्टेडियम का है. जिसमें साफ दिख रहा है कि टीम इंडिया होलकर ग्राउंड पर अभ्यास मैच खेल रहे है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ प्रैक्टिस करने के लिए सुबह 10.30 बजे ही स्टेडियम पहुंच गए थे. विराट कोहली, चेतेश्व पुजारा ने करीब एक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. वहीं, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस की. टीम के कुछ खिलाड़ियों ने फील्डिंग की भी प्रैक्टिस की है. तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया कड़ी धूप में तपकर मैच खूब अभ्यास कर रही है, ताकि किसी भी कीमत में मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में ही रहे.
पढ़ें-IPL 2023 Jasprit Bumrah : मुंबई इंडियंस की बड़ी टेंशन, आईपीएल से बुमराह होंगे बाहर तो कौन लेगा जगह?