दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: 'सेंचुरियन का सुल्तान' बनने के बाद टीम इंडिया का जश्न - भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2021 का अंत जीत के साथ किया है. टीम ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया. साथ ही टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, केएल राहुल 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

Cheteshwar Pujara  Cricket news  Ind vs sa  India vs South Africa  Mohammed siraj  R ashwin  Team india  Virat Kohli  विराट कोहली  खेल समाचार  भारत और साउथ अफ्रीका  भारतीय टीम  Indian Players Celebrate Victory
Indian Players Celebrate Victory

By

Published : Dec 31, 2021, 5:38 PM IST

हैदराबाद:इंडिया क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से मात देकर ऐतिहासिक जीत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जीत के बाद टीम ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया और होटल स्टाफ के साथ खूब मस्ती की. वहीं, मोहम्मद शमी के लिए 200 टेस्ट विकेट और ऋषभ पंत के द्वारा लिए गए स्टंप के पीछे से 100 डिसमिसल का भी जश्न मनाया और दोनों खिलाड़ियों से केक कटवाया गया.

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिख, साल 2021 को इससे बेहतर अंत के लिए नहीं कह सकते. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो में जीत को लेकर कहा, दक्षिण अफ्रीका या किसी भी स्थान पर टेस्ट सीरीज आसान नहीं है.

ऐसे में जाहिर है कि सेंचुरियन उन सभी में सबसे कठिन है. हमने चार दिनों के भीतर परिणाम हासिल किया, जो इस बात का प्रमाण है कि हम आज एक मजबूत टीम का हिस्सा हैं और टीम की ताकत पूरी तरह से प्रदर्शित हो गई है.

विराट कोहली ने कहा, नया साल पर पीछे मुड़कर देखने और यह विश्लेषण करने का एक बहुत अच्छा समय है कि आपने अपना क्रिकेट कैसे खेला. मुझे लगता है कि हमने न केवल इस साल, बल्कि पिछले दो-तीन साल में खासकर विदेशों में बेहतरीन क्रिकेट खेली है.

यह भी पढ़ें:'सेंचुरियन के सुल्तानों' के साथ 'किंग कोहली' ने भी रचा इतिहास, इन दिग्गजों को पछाड़ा

कोहली ने कहा, हम एक ऐसी टीम हैं जो बेहतर हो रही है और हम जितना क्रिकेट खेलते हैं उससे अधिक आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं. सीरीज में 1-0 से ऊपर होना शानदार लगता है और वांडरर्स में होने वाले अगले मैच के लिए सही माहौल बन गया है.

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाजों का एक अच्छा बैकअप है : डुमिनी

बताते चलें, विराट कोहली होटल में जश्न मनाने में सबसे आगे रहे. जबकि चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल को भी वीडियो में डांस करते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो रविचंद्रन अश्विन ने भी जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details