दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के ये 5 युवा खिलाड़ी पड़ेंगे साउथ अफ्रीका पर भारी, इनके धमाकेदार आंकड़े उड़ा देंगे आपके होश - 5 young players of India

भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में भारत के 5 युवा खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर विरोधियों को धूल चटकर अपने नाम की धाक जमा सकें. तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 8:36 PM IST

नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराकर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला सातवें आसमना पर होगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद विस्फोटक अंदाज में खेलते हैं ऐसे में उनकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैखोफ अंदाज में खेलती हुई दिखाई देगी. तो इस सीरीज से पहले आज हम आपको भारतीय टीम के 5 ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो साउथ अफ्रीका के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.

1 - यशस्वी जायसवाल -भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. वो शुरुआत से ही विरोधियों गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 370 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 44 चौके और 19 छक्के भी लगाए हैं.

यशस्वी जायसवाल

2 - रिंकू सिंह - टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह एक फिनिशर के रूप में टीम में जगह बना चुके हैं. उन्होंने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया है. रिंकू अब तक 10 मैचों की 6 पारियों में 180 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 17 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के निकले हैं. रिंकू को अपने पहले अर्धशतक और शतक का अभी भी इंतजार हैं.

रिंकू सिंह

3 - रवि बिश्नोई - इंडियन क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 9 विकेट लेकर आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 34 विकेट अनपे नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार 4 विकेट भी हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 विकेट 16 रन देकर रहा है.

रवि बिश्नोई

4 - जितेश शर्मा - इंडिया के लिए अपने पहले ही मैच में छाप छोड़ने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पर भी सभी की निगाहें होंगी. उन्होंने अब तक भारत के लिए 5 मैचों की 3 पारियों में 64 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 5 चौके और 4 छक्के निकले हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वो विरोधियों पर बड़ा हमाल कर सकते हैं.

जितेश शर्मा

5 - रुतुराज गायकवाड़ - भारत के लिए हाल ही में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. वो अपने इस फॉर्म को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 19 मैचों की 17 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं. अब उनसे फैंस को इस सीरीज में भी रन बनाने की उम्मीद होगी.

रुतुराज गायकवाड़
ये खबर भी पढ़ें :टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, जानिए सिर पर बैग उठाकर क्यों भागे भारतीय खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details