नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराकर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला सातवें आसमना पर होगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद विस्फोटक अंदाज में खेलते हैं ऐसे में उनकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैखोफ अंदाज में खेलती हुई दिखाई देगी. तो इस सीरीज से पहले आज हम आपको भारतीय टीम के 5 ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो साउथ अफ्रीका के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
1 - यशस्वी जायसवाल -भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. वो शुरुआत से ही विरोधियों गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 370 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 44 चौके और 19 छक्के भी लगाए हैं.
2 - रिंकू सिंह - टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह एक फिनिशर के रूप में टीम में जगह बना चुके हैं. उन्होंने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया है. रिंकू अब तक 10 मैचों की 6 पारियों में 180 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 17 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के निकले हैं. रिंकू को अपने पहले अर्धशतक और शतक का अभी भी इंतजार हैं.