नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैचों और तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. इस सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होने जा रही है. दोनों ही टीमें टी20 क्रिकेट में एक दूसरे को करारी टक्कर देते दिखायी दे सकती हैं. इस सीरीज में खेल रहे कई खिलाड़ियों को टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. ऐसी हालत में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज रोमांचक हो सकती है.
अगर टी20 मैचों की आईसीसी रैंकिंग को देखा जाय तो इसमें टीम इंडिया पहले नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया अपनी रैंकिंग को बरकरार रखने के साथ-साथ टेस्ट व वनडे सीरीज की ही तरह इसको जीतने के लिए तैयारी कर रही है. वैसे वेस्टइंडीज की टीम में भी कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जो अपने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया करते हैं.
आपको बता दें कि कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी. इसके बाद अगले चार मैच क्रम से 6, 8, 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे. पिछले साल की ही तरह इस साल भी नए खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना चाह रही है.