पोर्ट आफ स्पेन:भारतीय क्रिकेट टीम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका जिसके बाद उन्होंने यह जुर्माना लगाया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर लगा जुर्माना
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वन डे मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
India vs West Indies
धवन ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगुइड ने ये आरोप लगाए. भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हराया.
यह भी पढ़ें:पांड्या ब्रदर्स के घर फिर गूंजी किलकारी, पंखुड़ी शर्मा ने दिया बेटे को जन्म