नई दिल्ली : भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले वीर महापुरुषों की याद में हर वर्ष 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. भारत के तीन वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव आज के ही दिन अपनी भारत माता की धरा को आजादी दिलाने के मकसद से हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे. 23 मार्च 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने तीनों को फांसी दे थी. आज देश में शहीद दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन ने शहीदों को नमन किया है.
भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए भारत के वीर सपूतों को शहीद दिवस के अवसर पर याद किया है. धवन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक भावुक संदेश लिखकर भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, 'मिट गए जो खुशी से वतन के नाम पर; आओ सच्चे दिल से उन्हें हम याद करें; दे गए जो हमें खुली हवा आजादी की; आओ ऐसे शहीदों को सर झुका कर परनाम करें! हमारे शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन.