दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shaheed Diwas 2023 : टीम इंडिया के 'गब्बर' ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरू को दी श्रद्धांजलि - शहीद दिवस 2023

टीम इंडिया का धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने शहीद दिवस के अवसर पर भारत को आजादी दिलाने के लिए फांसी पर चढ़ने वाले वीर महापुरुष भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि दी है.

bhagat singh and shikhar dhawan
भगत सिंह और शिखर धवन

By

Published : Mar 23, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले वीर महापुरुषों की याद में हर वर्ष 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. भारत के तीन वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव आज के ही दिन अपनी भारत माता की धरा को आजादी दिलाने के मकसद से हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे. 23 मार्च 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने तीनों को फांसी दे थी. आज देश में शहीद दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन ने शहीदों को नमन किया है.

भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए भारत के वीर सपूतों को शहीद दिवस के अवसर पर याद किया है. धवन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक भावुक संदेश लिखकर भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, 'मिट गए जो खुशी से वतन के नाम पर; आओ सच्चे दिल से उन्हें हम याद करें; दे गए जो हमें खुली हवा आजादी की; आओ ऐसे शहीदों को सर झुका कर परनाम करें! हमारे शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन.

शिखर शवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी भी खास मौके पर वो पोस्ट करते रहते हैं. अब शहीद दिवस पर उनके द्वारा किए गए इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर शहीदों को नमन कर रहे हैं. बता दें कि 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में शिखर शवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आयेंगे. आईपीएल में शिखर धवन का बल्ला खूब चलता है और वो आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. शिखर ने 206 आईपीएल मैचों की 205 पारियों में 35.07 की औसत से कुल 6244 रन बनाए हैं. उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6624 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें - Gudi Padwa Festival : सचिन तेंदुलकर ने पत्नी संग त्योहार मनाया

Last Updated : Mar 23, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details