दुबई (यूएई):T-20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी एक दिन पहले लांच हो गई. गहरे नीले रंग की यह जर्सी टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित है. लांच होने के दिन ही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' भी टीम इंडिया की इसी जर्सी के रंग में रंगी नजर आई.
बता दें, रात के अंधेरे में 830 मीटर ऊंची इमारत पर नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर रोशनी में जगमगा उठी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नई जर्सी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर नजर आ रही है. टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 और 20 अक्टूबर को होने वाले प्रैक्टिस मैच में इस जर्सी में खेलती नजर आएगी.
यह भी पढ़ें:IPL: एक तो बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए, ऊपर से डांट भी पड़ गई
एमपीएल स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर बताया, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब फैंस की भावनाओं को जर्सी पर दिखाया गया है. इसे एक खास ध्वनि तरंग के पैटर्न से दिखाया गया है. पोशाक में गाढ़े नीले रंग के दो शेड दिए गए हैं.
इससे पहले, जर्सी लांच होने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में प्रशंसक मौजूद हैं. उनके उत्साह और ऊर्जा का जश्न मनाने के लिए पोशाक पर इसे दिखाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था. उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि इससे टीम को टी-20 चैम्पियन बनने की राह में जरूरी समर्थन मिलेगा.