नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के साथ-साथ विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है, ताकि वह अपना बैटिंग ऑर्डर फिक्स कर सके और बैटिंग ऑर्डर में खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल बढ़ाया जा सके. इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा एशिया कप में जाने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक विशेष कैंप लगाकर खिलाड़ियों की फिटनेस परखने के साथ-साथ कई तरह के सेशन आयोजित कराए जा रहे हैं, ताकि क्रिकेट मैदान पर उतरने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों की कमियों को दूर किया जा सके.
खेल सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इस शिविर के दौरान दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बैटिंग ऑर्डर के पहले 6 बल्लेबाजों के लिए 6 घंटे का एक विशेष सत्र आयोजित किया और इस दौरान बल्लेबाजों ने जोड़ी बनाकर लगभग 1 घंटे तक बल्लेबाजी की.