दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Team India NCA Practice Session : जोड़ी बनाकर इन 6 बल्लेबाजों ने की प्रैक्टिस, तय हो रहा है टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर - भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2023 में जाने के पहले भारतीय टीम अपना बैटिंग ऑर्डर पक्का करने के लिए एक खास सेशन कर रही है, जिसमें टॉप के 6 बल्लेबाज जोड़ी बनाकर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं...

Team India NCA Practice Session  6 batsmen practice by pairing before Asia Cup 2023
प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल व रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 3:52 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के साथ-साथ विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है, ताकि वह अपना बैटिंग ऑर्डर फिक्स कर सके और बैटिंग ऑर्डर में खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल बढ़ाया जा सके. इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा एशिया कप में जाने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक विशेष कैंप लगाकर खिलाड़ियों की फिटनेस परखने के साथ-साथ कई तरह के सेशन आयोजित कराए जा रहे हैं, ताकि क्रिकेट मैदान पर उतरने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों की कमियों को दूर किया जा सके.

खेल सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इस शिविर के दौरान दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बैटिंग ऑर्डर के पहले 6 बल्लेबाजों के लिए 6 घंटे का एक विशेष सत्र आयोजित किया और इस दौरान बल्लेबाजों ने जोड़ी बनाकर लगभग 1 घंटे तक बल्लेबाजी की.

प्रैक्टिस सेशन में कोहली व अय्यर

बताया जा रहा है कि सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनर शुभमन गिल के साथ एक-एक घंटे बल्लेबाजी की. फिर विराट कोहली ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ अपने नेट सेशन किया और आखिर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के साथ बैटिंग करके तैयारी की.

प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक व जडेजा

बताया जा रहा है किस तरह के सेशन के दौरान सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ जोड़ी बनाकर लगभग एक-एक घंटे तक बल्लेबाजी करते देखे गए, जिससे खिलाड़ियों के बीच बैटिंग ऑर्डर और आपस में तालमेल बेहतर बनाया जा सके. इस दौरान नेट प्रैक्टिस के लिए बुलाए गए एक दर्जन से अधिक गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया और उन्होंने तेज और स्पिन गेंदबाजी पर बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास कराया.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details