नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टीम के अभ्यास करते हुए की तस्वीरें शेयर की हैं. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे. वहीं, कुलदीप यादव और जयदेव उनादकट भी गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आए.
ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs Aus) वर्तमान में आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में क्रमशः नंबर एक और दो पर हैं. भारत ने पिछली तीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 2017, 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 सीरीज हो चुकी हैं जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने पांच सीरीज में जीत हासिल की है. दोनों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल
पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद