मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ-साथ उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत के शीघ्र रिकवरी की कामना की है और टीम इंडिया में उनको मिस करते हुए जल्द से जल्द स्वस्थ होकर टीम के साथ जुड़ने के लिए शुभकामना दी है. इसके अलावा टीम के अन्य साथियों ने उनके जुझारू तेवर व खेलभावना को याद करते हुए जल्द से जल्द टीम के साथ खेलने के लिए संदेश भेजा है.
श्रीलंका के साथ टी-20 मैचों की श्रृंखला शुरू करने के पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी द्वारा टीम इंडिया के संकट के समय खेली गई पारी को याद करते हुए कहा है कि सारे लोग उनके हुनर से वाकिफ हैं और वह इस संकट की घड़ी से भी मजबूती से रिकवर हो जाएंगे.