दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच के पहले टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को भेजा शुभकामना संदेश, देखिए खिलाड़ियों का Video

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोच और कप्तान के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों के वीडियो मैसेज का एक शुभकामना संदेश ऋषभ पंत के लिए भेजा है. यह वीडियो को बोर्ड ने ट्वीट किया है.

Rahul Dravid_Pant
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और ऋषभ पंत

By

Published : Jan 3, 2023, 11:50 AM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ-साथ उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत के शीघ्र रिकवरी की कामना की है और टीम इंडिया में उनको मिस करते हुए जल्द से जल्द स्वस्थ होकर टीम के साथ जुड़ने के लिए शुभकामना दी है. इसके अलावा टीम के अन्य साथियों ने उनके जुझारू तेवर व खेलभावना को याद करते हुए जल्द से जल्द टीम के साथ खेलने के लिए संदेश भेजा है.

श्रीलंका के साथ टी-20 मैचों की श्रृंखला शुरू करने के पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी द्वारा टीम इंडिया के संकट के समय खेली गई पारी को याद करते हुए कहा है कि सारे लोग उनके हुनर से वाकिफ हैं और वह इस संकट की घड़ी से भी मजबूती से रिकवर हो जाएंगे.

वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी उनको इसी तरह की शुभकामना दी है. सहयोगी क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने भी उनके शीघ्र रिकवर होकर इंडिया के साथ जुड़ने के लिए मंगलकामना करते हुए अपना शुभकामना संदेश भेजा है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा लगभग 2 मिनट का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सारे खिलाड़ी के लिए शुभकामना देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details