नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपते हुए विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को एक बार फिर से मौका मिला है. इसके साथ ही साथ सहयोगी विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल भी टीम के साथ रहेंगे. लेकिन टीम में श्रीकर भरत और अजिंक्य रहाणे के शामिल हो जाने के बाद अब केएल राहुल का अंतिम एकादश में स्थान बनाना काफी मुश्किल होगा.
लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में श्रीकर भरत भी टीम के साथ बने रहेंगे. अजिंक्य रहाणे के टीम में शामिल होने से केएल राहुल ऊपर दबाव बढ़ेगा और अंतिम एकादश में उनके खेलने की संभावना कम ही रहेगी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का खेलना तय माना जा रहा है, जबकि तीसरे खिलाड़ी के रूप में चेतेश्वर पुजारा और चौथे खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे. पांचवे स्थान पर अजिंक्य रहाणे खेलेंग तो छठें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत आएंगे.