दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC 2023 Final : रहाणे-भरत का चयन, इस खिलाड़ी को शायद मिले अंतिम 11 खिलाड़ियों में मौका - टीम इंडिया की घोषणा

अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं तो वहीं केएस भरत के टीम में शामिल होने से केएल राहुल जैसे खिलाड़ी पर दबाव बढ़ेगा. उनको अंतिम एकादश में शामिल होने के लिए रहाणे से अच्छा प्रदर्शन करना होगा...

Team India For WTC Final KL Rahul vs Ajinkya Rahane Vs KS Bharath
रहाणे-भरत का चयन

By

Published : Apr 25, 2023, 4:06 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपते हुए विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को एक बार फिर से मौका मिला है. इसके साथ ही साथ सहयोगी विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल भी टीम के साथ रहेंगे. लेकिन टीम में श्रीकर भरत और अजिंक्य रहाणे के शामिल हो जाने के बाद अब केएल राहुल का अंतिम एकादश में स्थान बनाना काफी मुश्किल होगा.

लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में श्रीकर भरत भी टीम के साथ बने रहेंगे. अजिंक्य रहाणे के टीम में शामिल होने से केएल राहुल ऊपर दबाव बढ़ेगा और अंतिम एकादश में उनके खेलने की संभावना कम ही रहेगी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का खेलना तय माना जा रहा है, जबकि तीसरे खिलाड़ी के रूप में चेतेश्वर पुजारा और चौथे खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे. पांचवे स्थान पर अजिंक्य रहाणे खेलेंग तो छठें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत आएंगे.

अजिंक्य रहाणे

सातवां और आठवां स्थान टीम में शामिल रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी दो खिलाड़ी को मिलेगा. इसके अलावा मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज के हाथों में तेज गेंदबाजी की कमान होगी. इसके साथ शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और जयदेव उनादकट में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा.

श्रीकर भरत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया :रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

इसे भी पढ़ें..Jasprit Bumrah Update : कब खेलेंगे बुमराह..अभी भी संशय बरकरार, रिस्क नहीं लेना चाहती है BCCI

ABOUT THE AUTHOR

...view details