नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने के बाद प्रेस कॉन्फेंस की और सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किए गए केएल राहुल के बारे में हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. इसीलिए केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती 1-2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. इसीलिए बैकअप विकेट कीपर के रूप में संजू सैमसन को शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने बताया है कि केएल राहुल भारतीय टीम के साथ एशिया कप के लिए श्रीलंका का दौरा अभी नहीं करेंगे, क्योंकि उनके शरीर में अभी दर्द हो रहा है. जिसके कारण हो सकता है कि वह शुरुआत के 1-2 मैचों को मिस करें. वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं और वह टीम के साथ श्रीलंका का दौरा करेंगे.
एशिया कप के लिए सेलेक्ट खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.