नई दिल्ली :एशिया कप खेलने जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर व कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सिलेक्शन के बाद चुने गए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी. सोमवार को दोपहर बाद बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 में खेलने वाली टीम का ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है, जबकि इसकी स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को एशिया कप की टीम से बाहर कर दिया गया है.
इसके अलावा टीम इंडिया में सबसे चर्चित चार नंबर की पोजीशन पर बैटिंग के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव व तिलक वर्मा पर भरोसा जताते हुए दोनों को टीम में रखा गया है. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर तिलक वर्मा की तारीफ की और उन पर भरोसा जताने का कारण भी बताया.
इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप खेलने के लिए जाएंगे और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ-साथ मोहम्मद सिराज व शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है.
एशिया कप 2023 में खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 23 अगस्त से शुरू होने जा रहे कैंप में शिरकत करेंगे. जहां हेड कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में सभी खिलाड़ी अभ्यास करके एशिया कप के लिए रवाना होंगे.