दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Team India For Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 टीम से चहल की छुट्टी, राहुल-अय्यर-बुमराह-कृष्णा का हुआ सेलेक्शन - Chief selector Ajit Agarkar

एशिया कप 2023 में खेलने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान करते हुए स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है और केएल राहुल, श्रेयसअय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को सेलेक्ट किया गया है. वहीं संजू सैमसन को बैकअप विकेट कीपर के रूप में रखा गया है...

Team India For Asia Cup 2023 Shubman Gill and Chahal left out
भारतीय क्रिकेट टीम

By

Published : Aug 21, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्ली :एशिया कप खेलने जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर व कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सिलेक्शन के बाद चुने गए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी. सोमवार को दोपहर बाद बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 में खेलने वाली टीम का ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है, जबकि इसकी स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को एशिया कप की टीम से बाहर कर दिया गया है.

इसके अलावा टीम इंडिया में सबसे चर्चित चार नंबर की पोजीशन पर बैटिंग के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव व तिलक वर्मा पर भरोसा जताते हुए दोनों को टीम में रखा गया है. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर तिलक वर्मा की तारीफ की और उन पर भरोसा जताने का कारण भी बताया.

इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप खेलने के लिए जाएंगे और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ-साथ मोहम्मद सिराज व शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है.

एशिया कप 2023 में खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 23 अगस्त से शुरू होने जा रहे कैंप में शिरकत करेंगे. जहां हेड कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में सभी खिलाड़ी अभ्यास करके एशिया कप के लिए रवाना होंगे.

इसके साथ ही साथ संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा गया है, जो विशेश परिस्थिति में टीम के साथ जुड़ेंगे.

एशिया कप 2023 के लिए टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप विकेटकीपर :संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

विश्व कप के पहले एशिया कप 2023 का आयोजन काफी अहम है. 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. जबकि भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. उसके बाद टीम इंडिया 4 सितंबर को टीम नेपाल से भिड़ेगी. एशिया कप टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी.

Last Updated : Aug 21, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details