नई दिल्ली :भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें पंत ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और आगे की चुनौतियों के लिए वे तैयार हैं. पंत ने इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई, फैंस, सरकारी अथॉरिटी को भी धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही पंत ने मैदान में अपनी जल्द वापसी के भी संकेत दिए हैं. ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं. इसके हमेशा सबका आभारी रहूंगा. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. इसके साथ ही रिकवरी का रास्ता भी खुल गया है. अब आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद.
Rishabh Pant : करियर को लेकर ऋषभ पंत ने कही ये बड़ी बात
इंडिया टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत अब चुनौतियों के लिए तैयार हैं. यह बात पंत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कही है. इसके अलावा उन्होंने मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया है.
ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस हादसे के बाद पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चला था. उसके बाद पंत को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था. कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही चंद दिनों पहले पंत की पहली सर्जरी हुई थी. इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट में खासतौर पर उन दो लोगों का जिक्र किया है, जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद उनकी जान बचाने में मदद की थी. इन दो लोगों ने दुर्घटना के बाद पंत को सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने मदद की थी. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है कि 'हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो हीरोज रजत कुमार और निशु कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मदद की और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सकूं. पंत दोनों लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वे हमेशा इसके लिए आभारी और ऋणी रहेंगे.
पढ़ें-Rourkela Stadium : बिरसा मुंडा दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बना