दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SA T20 Series: खिलाड़ियों के अंतिम चयन को लेकर काफी दुविधा में टीम मैनेजमेंट, इन पर है नजर - कप्तान रोहित शर्मा

T20 World Cup 2022 के पहले Ind vs SA T20 Series में खिलाड़ियों के पास अपना दमखम दिखाने का आखिरी मौका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके लिए टीम इंडिया को लेकर तमाम तरह के प्रयोग कर रहा है और सभी दावेदारों का विश्वकप से पहले आजमाने की कोशिश कर रहा है.

Ind vs SA T20 Series
Ind vs SA T20 Series

By

Published : Sep 27, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 मुख्य खिलाड़ियों के साथ साथ 4 स्टैंड बाई खिलाड़ियों की घोषणा की है, जिससे एक खास तौर पर संदेश जा रहा है कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के अंतिम चयन (Team India Batting Bowling Combination) को लेकर काफी दुविधा में है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का एलान करते हुए लेफ्ट आर्म के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ साथ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को जगह दी गयी तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रुप में रखा जा रहा है. वहीं मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर रवि बिश्नोई को भी स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर तैयार रहने के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है, ताकि अंतिम समय में होने वाले बदलाव के लिए यह खिलाड़ी तैयार रहें.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी इसे अपनी रणनीति या योजना बता रहे हैं, लेकिन खेल विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम प्रबंधन अभी T20 World Cup 2022 के लिए अंतिम 10 या 12 खिलाड़ियों के लिए कोई स्पष्ट राय नहीं बना सका है कि कौन से 10 या 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोटिल नहीं हुए तो सभी मैचों में जरूर खेलेंगे. एक दो खिलाड़ी पिच व मौसम के हिसाब से बदले जाएंगे. ऐसा लगता है कि एशिया कप वाला प्रयोग अगले तीन मैचों में दोहराया जाएगा. तभी तो हार्दिक पांड्या को आराम देने के साथ साथ घायल दीपक हुड्डा की जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका दिया जा रहा है. यह जडेजा के परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि यह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के साथ साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के खेलने पर सस्पेंस (Mohammed Shami Fitness)
घायल खिलाड़ियों में शामिल दीपक हुड्डा तो साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर भी सस्पेंस बरकरार है. विश्व कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल शमी को अभी पूरी तरह फिट नहीं बताया जा रहा है. आपको बता दें कि शमी ने वैसे तो 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला हैं. वहीं जुलाई के बाद से वह इंग्लैंड सीरीज के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. इसीलिए वह टीम के साथ तिरुवनंतपुरम भी नहीं पहुंचे हैं.

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक

कार्तिक और पंत को लेकर दुविधा
T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को शामिल किया गया है, लेकिन प्लेयिंग इलेवन में शामिल करने को लेकर तरह तरह के तर्क वितर्क हो रहे हैं. अगर विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत और फिनिशर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक को अंतिम 11 खिलाड़ियों में मौका दिया जाना है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में दोनों को तीनों मैचों में मौका दिया जाना चाहिए. अगर दोनों में से किसी एक ही खिलाड़ी को मौका मिलता है तो यह तय है कि ये दोनों खिलाड़ी T20 World Cup 2022 में भी सारे मैच एक साथ नहीं खेलेंगे और कप्तान व टीम प्रबंधन अंतिम समय में इनके खेलने या न खेलने पर फैसला लेते रहेंगे.

ऑलराउंडर शाहबाज अहमद

ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (All Rounder Shahbaz Ahmed)
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका देकर रवीन्द्र जडेजा का विकल्प खोजने की पहल की गयी है. यह खिलाड़ी बल्ले से कमाल मचाने के साथ-साथ अच्छी लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करने में भी माहिर है. शाहबाज को आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में मौका दिया गया है. ऑलराउंडर शाहबाज ने आईपीएल में अब तक 29 मैच खेले हैं. उन्होंने इस बड़ी लीग में 279 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट भी हासिल किए हैं.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर का विकल्प (Bhuvneshwar Kumar Option For Team India)
भारत के सबसे अनुभवी व भरोसेमंद भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ मैचों से डेथ ओवर्स में आशानुरुप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद भी टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनको मौके देकर और बेहतर करने की उम्मीद जता रहा था. पर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल नहीं हैं. ऐसे में उनके विकल्प के रूप में अन्य गेंदबाजों को आजमाने का मौका होगा. जो बेहतर प्रदर्शन करेगा वह विश्वकप में भुवनेश्वर का विकल्प बनने के साथ साथ अधिक मैच खेलने का मौका पा सकता है.

इसे भी पढ़ें :कोहली को पीछे छोड़ रोहित बने भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान, देखें और भी रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड कप से पहले यह प्लान (Team India Plan For T20 World Cup 2022)
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज भारत की आखिरी सीरीज होगी. इसमें कप्तान रोहित शर्मा की मंशा है कि वह तीनों मैचों में अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारें और टी-20 विश्वकप 2022 की तैयारियों को परखकर खेलने वाले खिलाड़ियों के फॉर्म से भलीभांति परिचित हो जाएं. कोहली के फॉर्म में आने और सूर्यकुमार यादव के लगातार रन बनाने से मध्यक्रम पहले 4 नंबर तक मजबूत माना जा रहा है. इसके बाद ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल या शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ साथ एक और स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा हो सकते हैं. तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर के न होने से हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह को सभी मैचों में मौके मिलना तय हैं. अब दो खिलाड़ियों में टीम प्रबंधन को तय करना है कि दिनेश कार्तिक को एक फिनिशर बल्लेबाज के रुप में मौका दिया जाय और पंत से विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी करायी जाय या फिर दोनों में से किसी एक को मौका देकर एक और विशेषज्ञ गेंदबाज या बल्लेबाज के साथ मैच में उतरा जाय. ऐसा भी हो सकता है कि ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद दोनों को मौका देकर पंत या कार्तिक में से किसी एक को मौका मिले.

टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें :एशिया कप की हार व ऑस्ट्रेलिया पर जीत के ये हैं 6 सबक, टी 20 वर्ल्ड कप 2022 जीतना हो तो देना होगा ध्यान

साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम (Team India For South Africa Series)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA T20 Series Schedule)

पहला मुकाबला : 28 सितंबर 2022

तिरुवनंतपुरम- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

दूसरा मुकाबला : 2 अक्टूबर 2022

असम - बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम

तीसरा मुकाबला : 4 अक्टूबर 2022

इन्दौर- होलकर क्रिकेट स्टेडियम

मैच शुरू होने का समय : शाम 7 बजे

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

  • बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
  • ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल
  • विकेटकीपर : ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • स्पिन गेंदबाज : युजवेंद्र चहल
  • तेज गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाई खिलाड़ी

  • तेज गेंदबाज : मोहम्मद शमी और दीपक चाहर
  • मध्यक्रम बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर
  • स्पिन गेंदबाज : रवि बिश्नोई

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 27, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details