दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Suryakumar Yadav Birthday: आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं सूर्या, जानें उनसे जुड़ी अहम कुछ बातें और धमाकेदार रिकॉर्ड्स - SuryaKumar Yadav 33th Birthday

टीम इंडिया के आतिशी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज 33 साल के हो गए हैं. सूर्या ने अब तक भारत के लिए अपने छोटे से करियर में कई अहम मुकाम हासिल किए हैं. वो टी20 में भारत के लिए लगातार दो साल (2021,2022) तक 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. सूर्या अपने जन्मदिन के मौके पर टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में मौजूद हैं जहां टीम इंडिया एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है.

Suryakumar Yadav Birthday
सूर्यकुमार यादव बर्थडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं. सूर्या को उनकी आतिशी बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्के-चौकों के लिए जाना जाता है. इनका जन्म 14 सिंतबर 1990 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुआ था. अब सूर्या अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. सूर्या बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि रखते थे जिसे देखकर उनके चाचा ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए आगे बढ़ाया और उनके पहले गुरू भी बने. सूर्या क्रिकेट के अलावा बैटमिंटन से भी काफी प्यार करते थे लेकिन उन्होंने अंत में क्रिकेट को ही चुना. अब सूर्यकुमार यादव को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी शामिल किया गया है.

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने भारत की टीम में जगह बनाने के लिए काफी इंतजार किया. उन्हें 31 साल की उम्र में 2021 में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. इससे पहले वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके इस प्रदर्शन को चयनकर्ता लगातार नजरंदाज करते रहे और उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं दिया.

सूर्या को जब साल 2021 में टीम इंडिया में जगह मिली तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ऐसा धमाकेदार खेल दिखाया कि उन्हें पहले टी20 और फिर वनडे और टेस्ट टीम में भी शामिल कर लिया गया. इस समय सूर्या भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और वो टी20 में भारत की टीम की उपकप्तानी भी करते हैं. सूर्या के बर्थडे के अहम मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं.

1. टी20 में मचा रखी है तबाही
सूर्यकुमार यादव 2021 में भारत की ओर से टी20 क्रिकेट खेलना चालू किया और रनों का अंबार लगा दिया. वो साल 2021 और 2022 में टी20 क्रिकटे में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. सूर्या ने अब तक 53 मैचों की 50 टी20 पारियों में 3 शतक और 15 अर्धशतकों के साथ 1841 रन बनाए हैं. इसके साथ ही सूर्या टी20 क्रिकेट में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. कोहली ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 15 बार टी20 फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है.

2. स्ट्राइक रेट में सूर्या आगे
सूर्यकुमार यादव मैदान पर किसी भी दिशा में लंबे-लंबे शॉट्स लगाने की काबिलिय रखते हैं. सूर्या भारत की ओर से सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक सूर्या ने 53 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 172.70 की दमदार स्ट्राइकरेट के साथ रन बनाने हैं.

3. एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा चौके
सूर्यकुमार यादव के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा 14 चौके एक पारी में लगाए हैं. ये पारी सूर्या के बल्ले से 10 जुलाई 2020 को निकली थी. इस मैच में उन्होंने 177 रनों की मैराथन पारी खेली थी.

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 26 वनडे मैचों की 24 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 511 रन बनाए हैं. तो वहीं, 1 टेस्ट मैच की एक पारी में सूर्या के नाम सिर्फ 1 रन दर्ज हैं. सूर्या को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details