नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पहुंच गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है. अभी कई खिलाड़ियों को ऐसा लग रहा है कि विश्वकप खेलने वाली टीम से उनका पत्ता साफ हो सकता है. वहीं कुछ खिलाड़ियों की लॉटरी भी लग सकती है. आज दोपहर 1:30 बजे टीम का ऐलान किया जाने वाला है और इसके लिए हेड सेलक्टर अजीत अगरकर व रोहित शर्मा के साथ साथ बीसीसीआई के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस करके की जाएगी.
जानकारी में बताया जा रहा है कि आईसीसी के नियम के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा आज 5 सितंबर तक करना अनिवार्य है. इसके बाद अगर जरूरत पड़े तो टीम में 27 सितंबर तक बदलाव भी किया जा सकता है. इसलिए आज भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी जाएगी और किसी कारण बस अगर टीम में कोई परिवर्तन करने की जरूरत पड़ी तो 27 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उसमें बदलाव किया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें टीम के खिलाड़ियों के बारे में चर्चा हुई है और विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम तय कर दी गई है. अब इन चुने हुए खिलाड़ियों के नाम का अधिकारिक ऐलान आज 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा.